# यादकरोक़ुरबानी हकीम मौलाना मोहम्मद फ़ारूक़ नक़्शबन्दी मुजद्दिदी बहराइची (रह.) हकीम मौलाना मोहम्मद फ़ारूक़ नक़्शबन्दी मुजद्दिदी बहराइची (रह.)।आप मदरसा जामेउल उलूम पटकापुर कानपुर में शिक्षक रहे।आप रईस अहरार मौलाना हसरत मोहानी और अली ब्रादरान के करीबी सहयोगी थे। आप ने 1933 में मौलाना हसरत मोहानी के साथ हज किया।खरगूपुर गोण्डा में जोशीला भाषण दिया गिरफ्तार हुए गोण्डा जेल में एक साल कठिन परिश्रम की सजा सुनाई गई।आप ख़िलाफ़त समिति के अध्यक्ष , जिला सचिव कांग्रेस बहराइच , ख़ाकसर आंदोलन के सदस्य , बहराइच मुस्लिम लीग के अध्यक्ष रहे। 1946 में आज़ादी से पहले निधन हो गया। आपकी मज़ार मक़बरा शाह नईमुल्लाह बहराइची (रह.) में स्थित है , हज़रत शाह बशारतुल्लाह बहराइची (रह.) के मज़ार के बगल में। मुजाहिद आज़ादी ख़्वाजा ख़लील अहमद शाह ख़्वाजा ख़लील अहमद शाह का जन्म 9 दिसंबर 1891 में मौहल्ला क़ाज़ीपुरा बहराइच में हुआ था। आप कांग्रेस के प्रमुख व सक्रिय सदस्य रहे। आप पंडित जवाहर लाल नेहरू के करीबी सहयोगी थे। 1936 में , आप कांग्रेस केटिकट पर संयुक्त प्रान्त विधान परिषद के सदस्य रहे।व्यक्तिगत ...
Comments
Post a Comment