इज़हार वारसी एक नज़र
इज़हार वारसी اظہار وارثی इज़हार वारसी जन्म मोहम्मद इज़हार वारसी 21 नवम्बर 1940 (आयु 77) बहराइच , उत्तर प्रदेश भारत मृत्यु 21 अगस्त 2018 बहराइच , उत्तर प्रदेश भारत मृत्यु स्थान/समाधि बहराइच , उत्तर प्रदेश भारत व्यवसाय कवि , निवास मोहल्ला ब्राहमणीपुरा बहराइच , उत्तर प्रदेश राष्ट्रीयता भारतीय शिक्षा कामिल उच्च शिक्षा जामिया उर्दू अलीगढ़ सन्तान चार सम्बन्धी हकीम सफदर वारसी हस्ताक्षर जालस्थल Facebook Page इज़हार वारसी का जन्म 21 नवम्बर् 1940ई. बहराइच के मोहल्ला ब्राहमणीपुरा में हकीम मोहम्मद अज़हर वारसी के यहाँ हुआ था । आपके पिता का नाम हाकिम अज़हर वारसी और माता का नाम कनीज़ सकीना था। इज़हार साहिब के दादा हकीम सफदर वारसी और पिता हकीम अज़हर वारसी को शहर के प्रसिद्ध चिकित्सको में शुमार होते थे ।हकीम सफदर साहब हाजी वारिस अली शाह के मुरीद थे और हाजी वारिस अली शाह पर एक पुस्तक लिखी जिसका नाम जलवा-ए- वारिस है। ये किताब उर्दू मे है। इज़हार साहिब के पिता अज़हर वारसी उस्ताद शायरों में शुमार होते थे। इज़हार साहिब सरकारी नौक...